गुजरात गौरव
डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
1
सबको भाती
गुजराती महक
विश्व-विख्यात ।
2
सत्य, अहिंसा
गूँजती रामधुन
हर दिल में।
3
अडिग श्रद्धा
कृपालु सोमनाथ
युगों-युगों से ।
4
पावन भूमि
सबको अपनाए
कान्हा भी आए ।
5
है आलोकित
गर्वित गुजरात
स्नेह रश्मि से ।
6
मात नर्मदा
जीवन संजीवनी
रहें सर्वदा ।
7
बुनती रहे
रंग भरे सपने
शुभ्र कपास ।
8
आस्था दीपक
रंगीला गुजरात
गरबा घूमे।
डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
वापी (गुजरात)
गुजरात की महक से भीगे सुंदर हाइकु। हार्दिक बधाई। सुदर्शन रत्नाकर
जवाब देंहटाएंहृदय से आभार आपका 🙏
हटाएं