सोमवार, 24 अक्टूबर 2022

सार /ललित छन्द

 



छलनी लेकर हाथों में

ज्योत्स्ना शर्मा प्रदीप

1

चंदा-सी काया हर घर में,बाट चाँद की जोहे ।

निशिकर आया नभ में देखो नयनों को वो सोहे ।

चाँद विभा का खुद प्रेमी है,प्रेम न उसका दूजा l

युग बदला हो चाहे कितना, निशिकर सबने पूजा !

2

छलनी लेकर हाथों में प्रिय, तुमको नैन निहारे l

झरे ओज चंदा से प्यारा, तेरी आँखों वारे l

छलनी से पूजा है तुमको,छन- छन छने अँधेरे l

छलना ना जीवन में सजना,सुख -दुख तेरे -मेरे !

3

दीप-दीप से जग रौशन है,मन में पर अँधियारा,

कोना-कोना मन का चमके , हो ऐसा उजियारा I

अँधियारी रातों को मिलकर,भोर बना लो प्यारी,

नेह बना लो दिनकर सा तुम,हर मन हो सुखकारी।

 


ज्योत्स्ना शर्मा प्रदीप

देहरादून

3 टिप्‍पणियां:

  1. छलना न जीवन में सजना- मनमोहक सृजन। बधाई। सुदर्शन रत्नाकर

    जवाब देंहटाएं
  2. ज्योत्स्ना जी आपको हार्दिक बधाई । ललित छंद की भावपूर्ण अभिव्यक्ति के हेतु ।

    जवाब देंहटाएं

सितंबर 2025, अंक 63

  शब्द-सृष्टि सितंबर 2025 , अंक 63   विचार स्तवक आलेख – विश्व स्तर पर शक्ति की भाषा बनती हिंदी – डॉ. ऋषभदेव शर्मा कविता – चाय की चुस्की म...