मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

कविता

 


आधार छंद- मदिरा सवैया


लक्ष्मी नितिन डबराल 

श्यामल गात सिया मनभावन श्री रघुनंदन चंदन हैं ।

नेत्र विशाल धनुर्धर कुंचित केश सदैव निरंजन हैं ।।

राम सिया अरु लक्ष्मण श्री प्रभु पावन मारुति नंदन है ।

आप सभी चरणों पर शीश झुका नित चंदन वंदन है ।।

 

अंजनु लोचन पीत सुशोभित वस्त्र सदा हिय भंजन है।

कोमल अंग पराक्रम भूरि सदा सिय राघव रंजन है ।।

मोहक रूप मनोहर कांति सिया प्रिय ये छवि खंजन है ।

आप सुजान सुनो विनती यह दास सदा भय गंजन है ।।

 



लक्ष्मी नितिन डबराल

मुजफ्फरनगर

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जुलाई 2025, अंक 61

  शब्द-सृष्टि जुलाई 2025 , अंक 61 परामर्शक की कलम से.... – ‘सा विद्या या विमुक्तये’ के बहाने कुछेक नये-पुराने संदर्भ..... – प्रो. हसमुख प...