शनिवार, 31 दिसंबर 2022

कविता

 


कविता

डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा

मेरे और तुम्हारे किस्से

कितने प्यारे-प्यारे किस्से ।।

 

दिल को दिल की  बात सुनाते

भावों के हरकारे किस्से ।।

 

जिसने दिल से सुनकर समझे

मैंने उसपर वारे किस्से ।।

 

झिलमिल-झिलमिल दमक उठे ,जो-

तुमने तनिक सँवारे किस्से।।

 

तुम छू लो तो हो जाएँगे

सूरज , चाँद, सितारे किस्से ।।

 


डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा

वापी (गुजरात)

4 टिप्‍पणियां:

अप्रैल 2024, अंक 46

  शब्द-सृष्टि अप्रैल 202 4, अंक 46 आपके समक्ष कुछ नयेपन के साथ... खण्ड -1 अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशेष....... विचार बिंदु – डॉ. अंबेडक...