प्रीति अग्रवाल
1.
पीढ़ियों
बीच
वैचारिक
दूरियाँ
कम
हो कैसे?
2.
बुजुर्ग
जोड़ा
संपत्ति
बाँटकर
बँटता
रहा।
3.
बाँटा
जो नेह
मुड़कर
न लौटा
कहाँ
गया वो?
4.
वृद्ध
आश्रम
समाजी
निष्फलता
बड़ा
प्रमाण।
5.
पिघले
मोम
अस्तित्व
को खोकर
करे
उजाला!
6.
विचारभेद
नई
- पुरानी पीढ़ी
दर्द
ही दर्द !
7.
वृद्धाश्रम
हैं
पश्चिम
की संस्कृति
पूर्व
की पीड़ा !
8.
कहाँ खो गए
संयुक्त
परिवार
खोज
के लाओ !
9.
घर
में पड़े
निर्जीव
सामान - से
वृद्ध
दंपत्ति ।
10.
निर्मोही
जग
अपने
- पराए को
परखें
कैसे?
11.
कही
न जाए
प्रियजनों
की व्यथा
सही
न जाए!
– 0 –
प्रीति
अग्रवाल
कैनेडा
मेरे हाइकु को पत्रिका में स्थान देने के लिए, आदरणीया पूर्वा जी का हार्दिक आभार!
जवाब देंहटाएंअत्यंत मार्मिक, अति सुंदर
जवाब देंहटाएंवैसे तो सारे हाइकू बहुत सुन्दर हैं पर नम्बर २ और आठ ने दिल जीत लिया। विजय विक्रान्त
जवाब देंहटाएं