बुधवार, 18 जनवरी 2023

कविता

 



नया वर्ष

त्रिलोक सिंह ठकुरेला

नए वर्ष की नई सुबह ने

रंग बिखराए नए-नए ।

सब में नए-नए सूरज ने

स्वप्न जगाए नए-नए ।।

 

नई उमंगें, नई तरंगें

नई ताल, संगीत नया ।

सब में जगीं नई आशाएँ,

नई बहारें, गीत नया ।।

 

नई चाह है, नई राह है

नई सोच, हर बात नई।

नया जागरण, नई दिशाएँ,

नई लगन, सौगात नई ।।

 

सब में नई नेह धाराएँ

लेकर आया वर्ष नया ।

नया लगा हर एक नज़ारा,

सब में छाया हर्ष नया ।।

 



त्रिलोक सिंह ठकुरेला

आबू रोड (राजस्थान)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अप्रैल 2024, अंक 46

  शब्द-सृष्टि अप्रैल 202 4, अंक 46 आपके समक्ष कुछ नयेपन के साथ... खण्ड -1 अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशेष....... विचार बिंदु – डॉ. अंबेडक...