बुधवार, 16 दिसंबर 2020

लघुकथा

 


शुद्ध जात 
सुदर्शन रत्नाकर

माँजी मेरे पास रहने के लिए आ रही थी। उनको नहलाना-धुलाना, घुमाना कपड़े लत्ते, खाना सब काम मुझे ही करने होंगे। थोड़ा कठिन लगा। इसलिए मैंने मेड ढूँढ़नी शुरू कर दी। पर मिली ही नहीं। तभी पता चला गली के सफाई कर्मचारी की पन्द्रह-सोलह वर्ष की लड़की है। उससे बात की तो वह उसे काम पर भेजने के लिए तैयार हो गया। मैंने उसे समझा दिया कि वह किसी को बताएगा नहीं कि उसकी बेटी यहाँ काम करती है। माँजी को तो बिलकुल ही पता नहीं चलना चाहिए।

राधा माँजी के सारे काम पूरे मन से करती। उन्हीं के कमरे में सोती थी। माँजी खुश थीं और मैं निश्चिंत।

कई महीने निकल गए। एक दिन मैं घर पर नहीं थी। उस दिन राधा का भाई घर पर आ गया। कोई रिश्तेदार आए थे और उसकी माँ ने उसे घर बुलाया था। उसके भाई से माँजी को पता चल गया कि राधा कौन जात की है। मैं माँजी के सामने जाने से डर रही थी कि उनकी क्रोधाग्नि का सामना कैसे कर पाऊँगी। वह ठहरी जात-पात, छुआ-छूत में विश्वास रखने तथा नित्य नियम से रहने वाली महिला।

उन्होंने मुझे बुलाया। मैं डरते-डरते उनके पास गई। उन्होंने पूछा, 'बहू, तुम जानती थी कि राधा कौन जात है।'

"जी माँजी" मैंने संक्षिप्त सा उत्तर दिया।

'कोनो बात नहीं बहू, जब अपने सेवा न कर सकें तो परायों की जात, जो सेवा करे वही शुद्ध जात।"


सुदर्शन रत्नाकर

     ई- 29, नेहरू ग्राउंड

     फरीदाबाद -121001

5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर,प्रेरक लघुकथा।सुदर्शन रत्नाकर जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. So nice and beautiful message...Thank you Ma'am कुछ अच्छा सिख कर जा रही हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रोत्साहित करने के लिए हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर लघुकथा आदरणीया दीदी।
    हार्दिक बधाई आपको!

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रेरक कहानी । बहुत अच्छी सोच ।

    जवाब देंहटाएं

फरवरी 2025, अंक 56

  शब्द-सृष्टि फरवरी 202 5 , अंक 5 6 परामर्शक की कलम से : विशेष स्मरण.... संत रविदास – प्रो.हसमुख परमार संपादकीय – महाकुंभ – डॉ. पूर्वा शर्...