सोमवार, 31 मार्च 2025

कविता

 

उनके समय में

विवेक मेहता  

लम्बा बरामदा और बड़ा-सा चौक

हिस्सा होते थे

घरों का

उनके समय में,

कमरों की सटी/लगी दीवारें

देती नहीं जगह

झाँकने के लिए

खिड़कियों को।

पालथी लगा

बरामदे में खाते हुए खाना

वे उछाल देते थे निवाला

चिड़िया के लिए

चूल्हे पर बनी

पहली रोटी होती गाय की

नीचे की रोटी होती कुत्ते के नाम

रोटियाँ गिनी नहीं जाती

शायद ही कम पड़ती कभी

चूल्हे की आग

रखी जाती थी दबा कर

राख के नीचे

माचिस पैसे वालों का

गहना होती थी

उनके समय में।

कमाई के अवसर चाहे नहीं होते

पर गाँव में आया अंजान

मेहमान होता पूरे गाँव का

भूखा नहीं रहता वह

बिना भोजनालय वाले किसी भी गाँव में

घर के मेहमान के लिए

रिश्तेदार, परिचित

नियन्त्रण की लाइन लगा देते 

होते नहीं थे

उनके समय में

मिष्ठान, चाट-भंडार

घर में ही बनते

हलवा, केसरियाचावल,

कचोरी-पूरी और पकवान

अपनापन बाँध लेता

पग

उनके समय में।

मेहमान भी रुकते थे

हफ्ता दसदिन

दिन रात लगायें नहीं फिरते थे

वे मुखोटे

हाँ, उपयोग में लाते थे उन्हें

मेले-ठेलो में मनोरंजन के लिए

गाड़ी, बंगला, मोबाइल चाहें नहीं होते

उनके समय में

समय सबके पास होता था

अपने परायों के लिए

उनके समय में।

 ****


विवेक मेहता

आदिपुर (कच्छ)

गुजरात


4 टिप्‍पणियां:

मई-जून 2025, अंक 59-60(संयुक्तांक)

  शब्द-सृष्टि मई-जून 2025, अंक  59 -60(संयुक्तांक)   व्याकरण विमर्श – क्रिया - बोलना/बुलाना/बुलवाना – डॉ. योगेन्द्रनाथ मिश्र कविता – 1 नार...