बुधवार, 26 जुलाई 2023

कविता

 


बारिश...

 कवि योगेंद्र पांडेय

बारिश का आना

कोई इत्तेफ़ाक नहीं है।

बारिश बहुत सोच समझ कर आती है।

वर्षों से प्रेम का ताप सह रहे

प्रेमी युगल को,

ठंडक पहुँचाने के लिए

बारिश आती है।

धरती का चेहरा जब

मुरझाने लगता है,

नदी का पानी जब

सूखने लगता है,

प्यास से व्याकुल जब

कराहते हैं पेड़,

कुंभलाती हैं कलियाँ

तड़पते हैं जीव

तब –

बारिश का आना ज़रूरी हो जाता है।

बारिश का आना

कोई इत्तेफ़ाक नहीं है॥



कवि योगेंद्र पांडेय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फरवरी 2025, अंक 56

  शब्द-सृष्टि फरवरी 202 5 , अंक 5 6 परामर्शक की कलम से : विशेष स्मरण.... संत रविदास – प्रो.हसमुख परमार संपादकीय – महाकुंभ – डॉ. पूर्वा शर्...