रविवार, 25 अप्रैल 2021

हाइकु

 


हाइकु


 1

खिली बगिया

संभाली थीं उसने

नन्हीं कलियाँ !

मन में शोर

भागी है उठकर

नैनों से नींद ।

 3

ऊषा मगन

ले मोतियों के हार

करे शृंगार !

 4

थामो कमान

तरकश से तीर

स्वयं न चलें ।

 5

काव्य-कुसुम

प्रेम की सुगंध में

भीगे-से शब्द !

 6

उड़ी पतंग

नाच रही नभ में

डोर बँधी है ।

भरें उमंग

खिल उठें मन में

खुशी के रंग ।

फिक्र में जागे

नयनों में सपने

नहीं सजते ।

दिया उसने

बाहों में भरकर

सारा आकाश ।

 

डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा

 

4 टिप्‍पणियां:

अप्रैल 2024, अंक 46

  शब्द-सृष्टि अप्रैल 202 4, अंक 46 आपके समक्ष कुछ नयेपन के साथ... खण्ड -1 अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशेष....... विचार बिंदु – डॉ. अंबेडक...