पर्वों
और त्यौहारों का अपना गौरवशाली इतिहास है । इसमें देश की समग्र संस्कृति और सभ्यता का
उत्स छिपा होता है । ये हमें
देश विशेष की परंपराओं, आदर्शों और मूल्यों से जोड़ते हुए नए
उत्साह और उमंग भरते हैं ।
– डॉ. एस. पी. उपाध्याय (भारतीय पर्व और त्यौहार)
जैसा कि होली रंगों का पर्व है और अलग-अलग रंग जब एक साथ मिल जाते हैं तो
एकता का संदेश देते हैं । यही इस त्यौहार की महान अस्मितामूलक पहचान है ।
– डॉ. मदन मोहन शर्मा
स्नेह की बौछारों में भीगना-भिगोना और उसके रंग-बिरंगे छींटों की छाप का मन
पर सदा के लिए अंकित हो जाना – बस यही है होली ।
– डॉ. पूर्वा शर्मा
"होली" मतलब अपनों और परायों सब के साथ हो लो और तन मन दोनों रँग लो । प्रेम और स्नेह से सराबोर हो जाओ । बहुत अच्छा अंक है ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर, शब्द सृष्टि का रंगपूर्ण अंक! होली की शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएं🙏 🙏 🙏 🙏
जवाब देंहटाएंरंगों से भरे फाल्गुन के इस प्यारे से त्योहार की आप सभी को ढे़र सारी हार्दिक शुभकामनाएँ।
धन्यवाद...इस अंक से परिचय कराने के लिए...🙂
विविध रंगों से सराबोर बहुत सुन्दर अंक, हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ 👌💐
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्यारा अंक,हृदय से रंग भरी शुभकामनाएँ!🙂
जवाब देंहटाएं