मंगलवार, 4 जनवरी 2022

हाइकु



मकर संक्रांति

डॉ. पूर्वा शर्मा

1.

पतंग-सी मैं

पवन बन तुम

सहलाओ ना ।

2.

उड़ ही चली

जब बनके डोर

तुझसे जुड़ी ।

3.

लहरा रही

सुख-दुःख पतंग

प्रत्येक छत ।

4.

उम्मीद-माँझा

ख्वाहिशों की पतंग

जीवन यही ।

5.

डोर ना उड़े

पतंग के प्यार में

खींचती चले ।

6.

दुःख का माँझा

सुख की हवा चली

पतंग उड़ी ।

 


 

डॉ. पूर्वा शर्मा

वड़ोदरा

 


9 टिप्‍पणियां:

  1. 👌🏻👌🏻👌🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻😊

    जवाब देंहटाएं
  2. पतंग के माध्यम से सरस एवं दार्शनिक भाव के सुंदर हाइकु।बधाई पूर्वा जी।

    जवाब देंहटाएं
  3. Didi... Bahot hi sundar likha hai aapne. Bahot inspire karte ho aap.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर, हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  5. पतंग पर सुंदर रचनाओं को पढ़कर मन आनंदित हो गया ।

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

अक्टूबर 2024, अंक 52

  शब्द-सृष्टि अक्टूबर 202 4, अंक 52 विशेषांक ज्ञान, भारतीय ज्ञान परंपरा और ज्ञान साहित्य लेखन, संकलन-संयोजन एवं संपादन –   डॉ. पूर्...