डॉ. योगेन्द्रनाथ मिश्र
घरबार
में बार शब्द का क्या अर्थ है?
जहाँ तक शब्द की बात है, तो ‘द्वार’
से ‘बार’
बना है।
घर-द्वार।
मकान छोटा हो या बड़ा, मकान के सामने का हिस्सा द्वार कहा जाता है।
इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए।
द्वार का एक अर्थ दरवाजा भी होता है।
परंतु ‘घर-बार’
में बार का अर्थ दरवाजा नहीं है।
यह तो ‘बार’
शब्द का शब्दार्थ हुआ।
परंतु ‘घरबार’
या ‘घर-बार’ का
प्रयोग लाक्षणिक अर्थ में अधिक होता है।
घर-बार यानी जमीन जायदाद सब कुछ।
वह बचपन में ही घर-बार छोड़ कर चला गया।
आप लोग और भी वाक्य बना सकते हैं।
एक बात और -
घरबार (घर-बार) में समास नहीं है।
यह घर और बार नहीं है।
कारण कि ‘बार’
इस अर्थ में कोई स्वतंत्र शब्द नहीं है।
द्वार के अर्थ में बार स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त नहीं ही होता।
इसलिए घर और बार जैसा विग्रह नहीं हो सकता।
डॉ. योगेन्द्रनाथ मिश्र
40, साईंपार्क सोसाइटी, वड़ताल रोड
बाकरोल-388315,
आणंद (गुजरात)
उत्तम जानकारी
जवाब देंहटाएंज्ञानवर्धक
जवाब देंहटाएं