शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

विचार स्तवक

 



(चित्रांकन - बीना प्रजापति)

‘गोदान’ से

1.

जो व्यक्ति कर्म और वचन में सामंजस्य नहीं रख सकता, वह और कुछ हो, सिद्धांतवादी नहीं है।

2.

मन पर जितना ही गहरा आघात होता है उसकी प्रतिक्रिया भी उतनी ही गहरी होती है।

3.

बड़े आदमियों का क्रोध पूरा समर्पण चाहता है। अपने ख़िलाफ़ एक शब्द भी नहीं सुन सकता।

4.

संसार में इलम की कदर नहीं है, ईमान की कदर है।

5.

कर्ज वह मेहमान है, जो एक बार आकर जाने का नाम नहीं लेता।

6.

प्रेम अवगुणों को गुण बनाता है, असुंदर को सुंदर। 

 

– प्रेमचंद

3 टिप्‍पणियां:

अप्रैल 2024, अंक 46

  शब्द-सृष्टि अप्रैल 202 4, अंक 46 आपके समक्ष कुछ नयेपन के साथ... खण्ड -1 अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशेष....... विचार बिंदु – डॉ. अंबेडक...