सोमवार, 30 सितंबर 2024

लघुकथा

हकीकत

प्रीति अग्रवाल

आशा देवी के घर पोता हुआ था, दोनों बेटियाँ बधाई देने आएँगी, उन्हें कपड़ा लत्ता देना होगा, यही सोच कर अपना सन्दूक खोले बैठी थीं।

तभी पड़ोस से उनकी सहेली, पोती चुनमुन का हाथ पकड़े वहीं आ गयी।

एक से भले दो, सो दोनों मिलकर साड़ियाँ छाँटने लगीं। हर बार यही बात होती कि बड़ी तो सीधी है, जो दे दो खुश होकर ले लेती है, पर छोटी थोड़ी नखरेलिया है, उसे जल्दी से कुछ पसन्द नहीं आता।

इसी तरह बोलते बतियाते, ए-ग्रेड माल छोटी और बी- ग्रेड बड़ी को बँटता गया।

घर आकर चुनमुन अपनी गुड़िया से खेलने लगी, फिर ठिठक कर बोली, ‘दादी, बड़ी दीदी कितनी अच्छी है, फिर सारी अच्छी चीज़े छोटी दीदी को क्यों मिली...

दादी गहरी साँस लेकर बोली, ‘अब क्या बताऊँ बिट्टो, बस यूँ समझ कि जो दरवाज़ा ज़्यादा चर्राता है ना, पहले तेल उसी को मिलता है...!

 


प्रीति अग्रवाल

कैनेडा

 

 

4 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर लघुकथा, हार्दिक शुभकामनाऍं।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह । छोटी सी कहानी में बड़ी बात कह दी। बधाई बधाई। सविता अग्रवाल “सवि”

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर लघुकथा । हार्दिक बधाई । सुदर्शन रत्नाकर

    जवाब देंहटाएं

फरवरी 2025, अंक 56

  शब्द-सृष्टि फरवरी 202 5 , अंक 5 6 परामर्शक की कलम से : विशेष स्मरण.... संत रविदास – प्रो.हसमुख परमार संपादकीय – महाकुंभ – डॉ. पूर्वा शर्...