गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

विचार स्तवक

 



 

घर से मस्जिद है बहुत दूर, चलो यूँ कर लें

किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए।

      निदा फ़ाज़ली

 

जिसके भी भीतर पवित्रता

जीवित है शिशुता की,

उस अदोष नर के हाथों में

कोई मैल नहीं है।

      दिनकर

 

बच्चों का न भूत होता है न भविष्य।

वे आज (वर्तमान) का आनन्द लूटते हैं जो हममें से बहुत कम लोग करते हैं।

      लॉ ब्रुयार

 

 

इन्कार से भरी हुई एक चीख

और

एक समझदार चुप

दोनों का मतलब एक है –

भविष्य गढ़ने में ‘चुप’ और ‘चीख’ अपनी-अपनी जगह एक ही किस्म से

अपना-अपना फर्ज अदा करते हैं ।

 

      धूमिल

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फरवरी 2025, अंक 56

  शब्द-सृष्टि फरवरी 202 5 , अंक 5 6 परामर्शक की कलम से : विशेष स्मरण.... संत रविदास – प्रो.हसमुख परमार संपादकीय – महाकुंभ – डॉ. पूर्वा शर्...