सोमवार, 16 अगस्त 2021

कविता

 

डॉ. सुरंगमा यादव

आँसू

सजल आँखों को कभी तुम

इस तरह होने न देना

भाव के मोती हैं ये

पत्थरों पर गिरने न देना

आँख का पानी नहीं ये

मौन व्यथा की है कहानी

यह अगर बह जायेगा तो

पीर छिप न पायेगी पुरानी

समझ पाओ तो समझ लो

विकल मन का तरल रूप

आँसुओं को मान लो

आँख से सूखा जो आँसू

आग का दरिया बनेगा

धैर्य धरती के हृदय का

मापने की जिद न करना

शब्द जब लाचार होते

अश्रु उनको थाम लेते

आँसुओं को ढोंग की तुम

फिर कभी संज्ञा न देना।

डॉ. सुरंगमा यादव

4/27, जानकीपुरम विस्तार

लखनऊ -226031

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अक्टूबर 2025, अंक 64

  शब्द-सृष्टि अक्टूबर 2025, अंक 64 शब्दसृष्टि का 64 वाँ अंक : प्रकाशपर्व की मंगलकामनाओं सहित.....– प्रो. हसमुख परमार आलेख – दीपपर्व – डॉ...