गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

कविता


बाबूजी

रचना श्रीवास्तव


अमरईया की छाँव से

पूरब के एक गाँव से

सोन्धे शीतल बाबूजी,

जेठ में लूह की धार से

सावन की पड़ती फुहार से

नरम गरम  बाबूजी,

दरवाजे पर लटके ताले से

आँगन में लगे जाल से

सुरक्षा की मजबूत कड़ी बाबूजी,

गीतों में लोक गीत से

सदियों से चली आ रही रीत से

कभी न बदले बाबूजी,

परीक्षा के प्रश्न पत्र से

विद्यालय के नए सत्र से

सदा डराते बाबूजी,

उबलते पानी पर रखे ढ़क्कन से

भाड़ में भुनते मकई के दानो से

बड़-बड़ करते बाबूजी,

गर्म तावे पर मक्खन से

मुट्ठी में बर्फ के टुकड़े से

पिघल जाते बाबूजी,

जर-जर पात से

अपनों की घात से

टूट गए बाबूजी,

बेटे की उपेक्षा से 

बटवारे की समस्या से

बिखर गए बाबू जी,

वृद्धा आश्रम की गलियों में

गुजर गए बाबूजी ।


रचना श्रीवास्तव

केलिफोर्निया

यू.एस. ए.


5 टिप्‍पणियां:

अगस्त 2025, अंक 62

  शब्द-सृष्टि अगस्त 2025 , अंक 62 विशेषांक दिन कुछ ख़ास है! प्रसंगवश परामर्शक (प्रो. हसमुख परमार) की कलम से....  1. पुष्प और पत्थर की...