रविवार, 25 अप्रैल 2021

विचार स्तवक

 






पराजय क्षणिक है, इसे सनातन बनाती है हताशा |

– लॉगफेलो

मैं ऐसे धर्म को मनाता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाई-चारा सिखाता है |

– डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर

नष्ट हुआ वैभव शरीर द्वारा पुनः प्राप्त किया जा सकता है लेकिन क्षीण हुआ शरीर वैभव द्वारा पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता |

– संस्कृत सुभाषित

मनुष्य में देव और दानव दोनों का अस्तित्व है | देवता की प्राण प्रतिष्ठा और दानव का नाश करने के लिए चलने वाला संघर्ष ही मानव जीवन है |

– जार्ज बर्नार्ड शॉ 


5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छा और सराहनीय कार्य किया है। मुझे पढ़ने में बहुत अच्छा लगा । मेरी सलाह है कि आप और ज्यादा विषयों पर कार्य करें ।

    नाम : सफीमहंमद चावडा (रोशन मेमोरियल हाईस्कूल, वडोदरा)

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर अंक हेतु हार्दिक बधाई पूर्वा जी।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर अंक। हार्दिक बधाई पूर्वा जी।

    जवाब देंहटाएं

अक्टूबर 2024, अंक 52

  शब्द-सृष्टि अक्टूबर 202 4, अंक 52 विशेषांक ज्ञान, भारतीय ज्ञान परंपरा और ज्ञान साहित्य लेखन, संकलन-संयोजन एवं संपादन –   डॉ. पूर्...