रविवार, 14 फ़रवरी 2021

विचार स्तवक

 


1. 

फूलदानी में सजे फूलों से जाकर पूछा : तुम्हें ख़बर है, आज वसंत पंचमी है  

– सुरेश दलाल

2.

पर्ण जब प्रेम करते हैं तब पुष्प बनते हैं 

पुष्प जब आराधना करते हैं तब फल बनते हैं  

– रवींद्र नाथ टैगौर

3.

हर फूल एक आत्मा के रूप में प्रकृति में खिलता है  

– गेरार्ड डे नर्वल


3 टिप्‍पणियां:

  1. वसंत पंचमी से जुड़े सुन्दर विचारॊं को पढ़ कर अच्छा लगा।
    आप सभी को वसंत पंचमी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। 🙂🙏

    जवाब देंहटाएं

जुलाई 2025, अंक 61

  शब्द-सृष्टि जुलाई 2025 , अंक 61 परामर्शक की कलम से.... – ‘सा विद्या या विमुक्तये’ के बहाने कुछेक नये-पुराने संदर्भ..... – प्रो. हसमुख प...